Aligarg Police Daroga: यूपी पुलिस का स्लोगन आपकी की सेवा में सदैव तत्पर तो आपने सुना ही होगा... ये महज एक लाइन नहीं है, इसको चरितार्थ करने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) के जवान अपनी जान तक पर खेल जाते हैं... मामला अलीगढ़ जिले का है, जहां की जान बचाने के लिए एक दरोगा तेज बहाव वाली नहर में कूद गए... बड़ी बात ये थी कि दरोगा ने बचपन के बाद कभी तैराकी नहीं की थी... बावजूद इसके वो युवक को नहर से बचाकर कर निकाल लाए.. जिसके बाद जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दरोगा की हिम्मत की प्रशंसा करते हुए उन्हें 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया...